आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में वोकेशनल विषय एग्रीकल्चर के जीबी अन्तर्गत विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण करवाया गया, जिसमें बच्चों को राजू नर्सरी, जो नालागढ़ में स्थित है वहां पर ले जाया गया, जहां पर उनको पेड़-पौधों को उगाने से लेकर उनको किस तरीके से बड़ा करना है, कौन सी खाद का उपयोग करना है, के बारे में बताया गया। उनको मत्स्य पालन केंद्र जगातखाना ( नालागढ़) में भी ले जाया गया वहां पर उनको मत्स्य व्यापार को कैसे करना है, इस व्यापार को करने के लिए कौन-कौन सी चीजों की आवश्यकता पड़ेगी, के बारे में विस्तार से अजय कुलदीप जी के द्वारा बताया गया।
बच्चों ने भी इस भ्रमण से अच्छी जानकारी हासिल की। यह भ्रमण वोकेशनल अध्यापिका मनप्रीत कौर तथा उनके साथ प्रवक्ता जागर सिंह, पंजाबी अध्यापिका रणदीप की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।