आवाज़ ए हिमाचल
28 दिसंबर।रविवार रात को हुई भारी बर्फबारी में शाहपुर के प्रशिद्ध पर्यटन स्थल करेरी लेक में 50 से 80 पर्यटक फंस गए है।इन पर्यटकों में बच्चें व युवतियां भी शामिल है।करेरी लेक में फंसे पर्यटकों की संख्या बढ़ भी सकती है।बताया जा रहा है कि रविवार को मौसम साफ होने के चलते प्रदेश व बाहरी राज्य से भारी संख्या में पर्यटक करेरी लेक गए थे,लेकिन रात को भारी बर्फबारी शुरू हो गई है,जो कि अभी भी जारी है।कयास लगाए जा रहे है कि करेरी लेक में 4 से 5 फिट बर्फ गिर चुकी है।पर्यटकों के साथ हालांकि स्थानीय गाइड भी गए है,लेकिन बर्फ गिरने से सारे रास्ते बंद हो गए है।स्थानीय लोगों की माने तो बर्फ अधिक होने के चलते आने-जाने में भारी दिक्कत होगी,जिस कारण वे रेस्क्यू भी नहीं कर पा रहे है।करेरी लेक करेरी गांव से लगभग 14 किलोमीटर दूर है तथा यहां पहुंचने के लिए पैदल रास्ता तय करना पड़ता है।करेरी झील के पास रहने के लिए एक मंदिर व सराय तो है,लेकिन अगर जल्द रेस्क्यू कर पर्यटकों को निकाला नहीं गया तो बड़ी अनहोनी घटना घटने से भी इंकार नहीं किया जा सकता।करेरी गांव के अमन ठाकुर ने बताया कि रविवार को भारी संख्या में पर्यटक करेरी लेक गए है।रात को भारी बर्फबारी होने के चलते यह पर्यटक वहीं फंस गए है।उन्होंने सरकार व प्रशासन से इन पर्यटकों की मदद की गुहार लगाई है।खबर मिलते ही इस बारे डीसी कांगड़ा को भी सूचना दे दी है।