आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। हिमाचल प्रदेश गद्दी समुदाय नूरपुर की कोर ग्रुप की बैठक जनजाति विभाग एचपीसीसी के प्रदेश महासचिव जगदीश चौहान की अध्यक्षता में पीर बाबा मंदिर नूरपुर में हुई, जिसमें ग्राम पंचायत सनेटी गारला के प्रधान मनोज कुमार, गद्दी यूनियन नूरपुर के पूर्व प्रधान अर्जुन शर्मा, गद्दी यूनियन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन भरमौरी, सूबेदार त्रिलोक सम्याल, लाट राम पठानिया, थोड़ा पंचायत के उप प्रधान अमित शर्मा, गुरचाल पंचायत के प्रधान खुशवंत चौहान इत्यादि समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लेते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि गत दिन अखबार के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कोई अमीचंद को पांचवी बार गद्दी यूनियन का प्रधान बनाया गया है, के बयान को हास्यास्पद व अवैध चुनाव करार दिया गया। उक्त नेताओं ने बताया कि चुनाव के बारे में समुदाय के किसी भी सदस्य को कोई जानकारी नहीं थी तथा इन्हें किसने प्रधान चुना कुछ लोग स्वयंभू नेता बनकर गद्दी समुदाय के ठेकेदार बन बैठे हैं और अपने स्वार्थ के लिए प्रशासन व सरकार को गुमराह कर रहे हैं, जिसका पर्दाफाश किया जाएगा तथा इसे एक हवाई संगठन करार दिया गया, क्योंकि कुछ आदमी बंद कमरे में बैठकर जो चुनाव करवा रहे हैं वह चुनाव नहीं होते उक्त नेताओं ने प्रशासन से ऐसे गुमराह करने वाले लोगों के प्रति कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जल्द ही भविष्य में पूरे समुदाय को विश्वास में लेकर विधिवत चुनाव करवाए जाएंगे जिसकी सूचना समुदाय को दी जाएगी ।