नूरपुर में अवैध रूप से खैर के मोछे ले जा रही गाड़ी सहित एक धरा,FIR दर्ज

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा,नूरपुर

27 जनवरी।वन मंडल नूरपुर की टीम ने आईटीआई नूरपुर के पास देर रात एक नाके के दौरान अवैध रूप से खैर के मोछे ले जा रही एक गाड़ी को पकड़ा तथा गाड़ी चालक को दबोच कर 3 पेड़ों के लगभग 11 मोछे जब्त किए।हालांकि गाड़ी में कुछ अन्य लोग भागने में सफल रहे। पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपी रोहित निवासी पक्का टियाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए डीएफओ कुलदीप जमवाल ने बताया कि नूरपुर में 10 वर्ष का पातन कार्यक्रम चला हुआ है,जिसके तहत क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कटान रोकने के लिए वन विभाग की टीमें नाके लगा रही है।इसी कड़ी में 25 जनवरी की रात को वन विभाग के रेंज अधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा आईटीआई के पास गश्त कर रही थी तो वहां से गुजर रही गाड़ी को रुकने का इशारा किया, रात का फायदा उठा गाड़ी में सवार कुछ लोग भाग गए, लेकिन विभाग की टीम ने गाड़ी तथा ड्राइवर को पकड़ लिया। विभाग की टीम द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर 11 मोछे खैर के पकड़े। उन्होंने बताया कि जब विभाग ने अगले दिन वन परिक्षेत्र का निरीक्षण किया तो पाया कि सीएफएस गही लगोड़ में 4 पेड़ो पर अवैध रूप से कुल्हाड़ी चली थी, तीन पेड़ गायब थे, जबकि एक पेड़ वही मौजूद था। उसके उपरांत वन विभाग की टीम ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर एफ़आईआर दर्ज करवा दी है। उन्होंने कहा कि वन विभाग अवैध कटान पर काबू पाने के लिए पूरी तरह चौकस है तथा विभाग ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *