आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
19 जनवरी। फिन्ना सिंह नहर प्रोजेक्ट एक बहुत ही महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है और इसे जल्द पूरा करके क्षेत्रवासियों को इसका कैसे लाभ पहुंचे इसे लेकर युद्धस्तर पर कार्य किया जाएगा।यह कहना है प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जलशक्ति विभाग देख रहे मुकेश अग्निहोत्री का।इंदौरा विधानसभा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पिछले कल शिरकत करने आये मुकेश अग्निहोत्री ने आज नूरपुर का दौरा कर इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का दौरा किया।उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2011 में हुई थी और जिस समय यह प्रोजेक्ट मंजूर हुआ था तो इसकी अनुमानित राशि 204 करोड़ थी जो 646 करोड़ पहुंच चुकी है।उन्होंने कहा कि अभी तक जस प्रोजेक्ट को पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन यह पूरा नहीं हुआ।उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में कितनी अनियमितता बरती गई वो उसमें नहीं जाना चाहते लेकिन वो चाहते है कि जल्द से जल्द यह प्रोजेक्ट पूरा हो और जनता को इसका लाभ मिले।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट केंद्र और राज्य सरकार का संयुक्त प्रोजेक्ट है जिसमें केंद्र से भी समान राशि मिलनी है।उन्होंने कहा कि इसका पचास प्रतिशत से ज्यादा काम ही चुका है जिसमें साढ़े चार किलोमीटर की टनल भी बन चुकी है।उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए उनका मंत्रालय पूरा जोर लगाएगा जिसे लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश दे गए है।उन्होंने कहा कि वो स्वयं कल दिल्ली जाकर इस बिषय पर चर्चा करेंगे और इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से मिलनी वाली लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ राशि के लिए भी औपचारिकताएं पूरी करने का विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश देंगे।