आवाज़ ए हिमाचल
15 जनवरी।विधानसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत हासिल करने के बाद शाहपुर के विधायक बने केवल सिंह पठानिया अपनी कार्यशैली व जन हित में किए जा रहे कार्यों के चलते इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे है।केवल पठानिया ने अपने कार्यकाल के मात्र एक माह के भीतर ही अनेकों ऐसे कार्यों कर दिखाए है,जिनकी डिमांड लोग लंबे समय से कर रहे थे।इसी कड़ी में पठानिया अब किसानों व आम लोगों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आ रहे है।पठानिया की बदौलत अब लोगों को जमीन से सबंधित कार्यों के लिए बार-बार पटवारी व तहसीलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।केवल पठानिया ने पिछले लंबे समय से लंबित पड़े जमाबंदी, इंतकाल, रजिस्ट्रेशन,निशानदेही के सैकड़ों मामलों को लेकर अपना कड़ा रुख अपनाते हुए एसडीएम,तहसीलदारों व पटवारियों को पूरे रिकार्ड के साथ तलब किया है।पठानिया ने साफ किया है कि पटवार सर्कल स्तर पर समीक्षा कर लंबित मामलों के लेकर राजस्व अधिकारियों से जवाब तलबी की जाएगी।उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पटवार सर्कलों पर तीन एसडीएम व छह तहसीलदार व नायब तहसीलदार तैनात है,बाबजूद इसके जमाबंदी, इंतकाल, रजिस्ट्रेशन,निशानदेही के काम समय पर नहीं हो रहे है।कुछ अधिकारियों द्वारा जानबूझ कर इन मामलों को लटकाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है,जो किसी भी सूरत पर सहन नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आम जनता को परेशान किया जा रहा।एक-एक कार्य के लिए लोगों तहसील व पटवार कार्यालय के सैकड़ों चक्कर लगवाए जा रहे,लेकिन फिर भी कोई माह तक इंतकाल व निशानदेही नहीं की जा रही है।केवल पठानिया ने कहा कि मामलों को लंबित रख कई दिनों तक लटकाने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने कहा कि अधिकारियों के सामने पटवारियों से लंबित मामलों की जानकारी लेने संग जवाब तलबी की जाएगी तथा प्रत्येक कार्य को पूरा करने के लिए समय निर्धारित किया जाएगा।लोगों को तहसील व पटवार कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।अधिकारियों का खास निर्देश दिए जाएंगे कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत कोई भी मामला लंबित न रहे।वे खुद समय -समय पर राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे तथा मामलों को लटकाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।