आवाज ए हिमाचल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सुरक्षाबलों ने जम्मू के सिधरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है। आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि ये आतंकी 26 जनवरी के दौरान घाटी में किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में आए थे लेकिन सुरक्षाबलों ने समय रहते उनकी इस मंशा पर पानी फेर दिया।
जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने सिधरा इलाके में एक संदिग्ध ट्रक देखा जिसे सिधरा टोल पर राको गया। इस दौरान ट्रक में छिपे 3 आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग होती रही और सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई। सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के शव बरामद कर लिए हैं साथ ही 7 एके-47 राइफल, 3 पिस्टल समेत अन्य गोला-बारूद बरामद किया है।