आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव मतदान के आज रिजल्ट लगभग सामने आ चुके हैं। रिजल्ट में कांग्रेस को करीब 40 सीटें, जबकि भाजपा को 25 सीटें मिल रही हैं। जबकि 3 सीटें अन्य के खाते में गई है। अब तक के रुझानों में कांग्रेस ने भारी बहुमत हासिल कर लिया। आज सामने आए रिजल्ट के बाद हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने जनता को बधाई दी है। वहीं उन्होंने नई सरकार को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने उम्मीद जताई कि आने वालीं सरकार जनता को किए अपने वायदे निभाएगी। बीजेपी की हार पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वह हार के कारणों की समीक्षा करेंगे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं अब से थोड़ी देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। बता दें कि हिमाचल में भाजपाका मिशन रिपीट का सपना पूरा नहीं हो सका। इस बार चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले सामने आए हैं। जयराम सरकार के 8 मंत्री अपनी सीट नहीं बचा पाए। सुबह से चल रही मतगणना में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर होती रही। लेकिन धीरे धीरे कांग्रेस बढ़त की ओर चली गई और भाजपा पीछे रह गई। अब तक के रुझानों में बीजेपी को 25 और कांग्रेस को 40 सीटें मिल रही हैं, जबकि 3 अन्य के खाते में गई हैं। आज अब तक की मतगणना के बाद स्थिति को समझते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी हार मानते हुए नई सरकार को बधाई भी दे दी है।