द मिलेनियम इंटरनेशनल स्कूल लदवाड़ा में बच्चों को बताया पशुओं/जानवरों का महत्व 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। द मिलेनियम इंटरनेशनल स्कूल लदवाड़ा में एड्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल अनुराधा राणा ने अतिथियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर क्रांति संस्था के प्रमुख धीरज महाजन अपनी टीम के साथ पहुंचे। उनके साथ कर्नल वाईएस राणा भी मौजूद रहे।

इस दौरान धीरज महाजन ने बच्चों को संबोधित करते बताया कि क्रांति संस्था लंबे समय से पशुओं की देखभाल कर रही है। उन्होंने बच्चों को बताया कि भगवान कहते हैं कि मेरी पूजा करने से पहले पशुओं की देखभाल और सेवा करनी चाहिए, तभी वह भी खुश होंगे। कर्नल राणा ने कहा कि पशुओं और पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सेना में भी पशुओं से काम लिया जाता है। प्राकृति संतुलन के लिए पशुओं को बचाना बहुत जरूरी है। सेना अपने कई मिशन को पूरा करने के लिए जानवरों की मदद लेती है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को समझाया कि किस फील्ड में अपना भविष्य बना सकते हैं। इस मौके पर शिवांगी धीमान ने भी बच्चों को संबोधित किया। इसके बाद संस्था के डॉक्टर नितेश कौंडल पशु चिकित्सा अधिकारी राजोल ने बच्चों को जानवरों को बचाने के लिए प्रेरित किया। अंत में प्रिंसिपल अनुराधा राणा ने सभी का धन्यवाद किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *