आवाज़ ए हिमाचल
पालमपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने हिमाचल के दवा उद्योग की गिरती साख पर चिंता जताते हुए कहा कि केंद्र और हिमाचल सरकार दवा उद्योग में हिमाचल को अग्रणी बनाने की कोशिश कर रही है, परंतु भ्रष्टाचारी तंत्र पूरी दुनिया में भारत के दवा उद्योग को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कई वर्षों से भारत दवा निर्माण में विश्व में अग्रणी है। भारत को दुनिया की फार्मेसी कहा जाता है। करोड़ों रुपए की दवाइयां निर्यात होती हैं। देश में बनने वाली दवाइयों की 40 प्रतिशत दवाइयां हिमाचल के बद्दी-बरोटीवाला क्षेत्र में बनती हैं।
अब यहीं पर बल्क ड्राग पार्क बनाने की योजना बनी है। इसके बनने से दवा उद्योग में हिमाचल विश्व में ऊंचे स्थान पर पहुंचेगा। हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। शांता ने कहा हिमाचल में नकली दवाई बनाने वाला उद्योग लगता है। उसे कच्चा माल मिलता है, लाइसेंस नहीं होता, लेकिन फैक्टरी बन जाती है। बिजली, पानी भी मिल जाता है। दवाइयां बनती हैं और बाहर जाती हैं तथा बिकती हैं। जब कोई मरता है तो शोर मचता है। इसमें सबसे अधिक जिम्मेदार सरकार के वह अधिकारी हैं जिनको मौके पर इन सब अवैध गतिविधियों को पकडऩा था। हिमाचल के दवा उद्योग की कहानी सोच कर लगता है न सरकार है न कहीं कानून है। उन्होंने कहा अगर मेरे बस में होता तो कार्रवाई करने की जिम्मेदारी वाले उन भ्रष्ट अधिकारियों को सबसे पहले जेल में डालता जिन्होंने भ्रष्टाचार के कारण ठीक समय पर ईमानदारी से ठीक कार्रवाई नहीं की।