आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक ठाकुर, बिलासपुर। सक्षम भारद्वाज सुपुत्र डाॅ. नरेश भारद्वाज गांव कोटलू ब्रह्माणा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर ने 197 देशों के राष्ट्रीय झंडों को 191 सैंकड़ों में पहचान कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और इसे दिल्ली बुक आफ रिकार्ड ने सबसे कम समय में सभी देशों के झंडों को पहचानने के वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर सक्षम भारद्वाज को सर्टिफिकेट व मैडल से सम्मानित किया है। मात्र सात वर्ष की आयु में इस नन्हे बच्चे ने ये कर दिखाया। सक्षम भारद्वाज के पापा डॉ. नरेश भारद्वाज केंद्रीय कृषिवानिकी अनुसंधान संस्थान झांसी में प्रिंसिपल साइंटिस्ट के पद पर सेवारत हैं व माता सुषमा शर्मा शिक्षिका हैं।
सक्षम भारद्वाज चौथी कक्षा के छात्र हैं, जो कि RNS वर्ल्ड स्कूल झांसी में शिक्षार्थी हैं। सक्षम ने ये उपलब्धि मात्र आठ वर्ष की उम्र में हासिल की। सक्षम की इस उपलब्धि पर उनकी दादी संध्या देवी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सक्षम की इस उपलब्धि से कोटलू ग्राम के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन हुआ है। इस उपलब्धि पर परिजनों को अपने बच्चे पर गर्व है। सक्षम बचपन से ही बहुत ही गंभीर स्वभाव के है। क्षेत्र की जनता परिजनों को बधाई देकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।