आवाज़ ए हिमाचल
23 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर की जा रही सख्ती से भले ही मामलों पर अंकुश लग रहा है, लेकिन प्रदेश में अगले माह होने वाले नगर निगम और पंचायत चुनाव के कारण कोरोना मरीज बढ़ने के आसार हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ना वाजिब हैं। आपदा प्रबंधन, इलेक्शन कमीशन ने स्वास्थ्य विभाग से चुनाव को लेकर सम्बंधित सम्बंधित क्या क्या तैयारियां की जानी चाहिए इसको लेकर के क्या जरूरी इंतजाम के बारे में पूछा है।
इसके अलावा विभाग से स्वास्थ्य संबंधित राय भी मांगी है। आपदा प्रबंधन की ओर से इसको लेकर एसओपी जारी होनी है। हिमाचल में एक सप्ताह से कोरोना के मामलों में कमी आई है। हिमाचल में सैंपल की संख्या बढ़ाने से मामले पकड़ में आए है। दूसरी ओर सरकार की ओर से की गई सख्ती से भी मामले घटे है।इस समय प्रदेश में 89 फीसदी रिकवरी रेट है जबकि मृत्युदर भी 1.9 से घटकर 1.5 फीसदी हुआ है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि अगर इसी तरह सख्ती रहती है तो मामलों में कमी आएगी। विभाग के अधिकारियों को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं।