फर्जी आईपीएस बनकर की लाखों में ठगी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

23 दिसम्बर। फर्जी आईपीएस अधिकारी व सीआईडी बनकर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के दो आरोपित पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। दुबई भेजने के नाम पर तीस से चालीस लाख रुपये की ठगी कर आरोपित महिला व पुरुष यहां से फरार हो गए। इसके बाद ठगी के शिकायतकर्ता की गाड़ी व पैसे का इस्तेमाल पटियाला में किया। पुलिस इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने वालों की धरपकड़ के लिए काम करती रही। अब पुलिस ने इन्हें पकड़ा है। आरोपित से पूछताछ हो रही है।

बताया जा रहा है कि पटियाला का व्यक्ति व दिल्ली की महिला ने दिल्ली में लोगों को ऋण देने के लिए व नौकरियां देने के लिए धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहां से भागकर जीरकपुर पहुंच गए व यहां पर रहे, इसके बाद बद्दी के लिए चल दिए। बद्दी के बाद चामुंडा में होटल लीज पर ले लिया। इसके साथ ही करसोग में होटल लीज पर ले लिया।पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस ने फर्जी सीआईडी व आइपीएस अधिकारी बनकर विदेश भेजने के नाम पर तीस से चालीस लाख रुपये की ठगी करने के आरोपित पकड़े हैं, इनसे पूछताछ होगी। इन्होंने दिल्ली सहित अन्य जगहों पर भी ठगी की है। पुलिस पड़ताल जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *