आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल में फासटैग रिचार्ज के नाम पर साइबर ठगों ने शिमला के व्यक्ति के बैंक खाते से करीब एक लाख रुपए की राशि उड़ाई है। फासटैग के नाम से ठगी करने का यह मामला हिमाचल प्रदेश में पहला मामला बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को अपने किसी काम से दिल्ली जाना था, ऐसे में उन्होंने मोबाइल फोन से फास्ट टैग रिचार्ज करने की कोशिश की। दो बार फासटैग रिचार्ज न होने पर व्यक्ति ने मोबाइल पर आए नंबर पर फोन किया। ऐसे में साइबर ठगों ने व्यक्ति से आधार नंबर और बैंक खाते की डीटेल मांगी। कुछ समय बाद साइबर ठगों ने व्यक्ति के खाते से एक लाख रुपए की राशि निकाल ली। बैंक खाते से निकाली गई राशि का मैसेज आने पर व्यक्ति ने मामले की शिकायत छोटा शिमला पुलिस थाना में दर्ज करवाई।