एसडीएम महेंद्र पाल को सौंपा ज्ञापन, समाधान निकालने का मिला आश्वासन
आवाज़ ए हिमाचल
मनदीप राणा, नालागढ़। अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी बघेरी प्रबंधन द्वारा चालकों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखने को लेकर ट्रक चालकों द्वारा प्रदर्शन किया गया। हिमाचल मोटर चालक संघ के बैनर तले इस प्रदर्शन में ट्रक चालकों द्वारा बघेरी सीमेंट कम्पनी के गेट के बाहर रोष प्रकट किया गया। ट्रक चालक एसडीएम महेंद्र पाल से मिले और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसडीएम ने सीमेंट प्रबंधन से बातचीत कर समाधान निकालने का ट्रक चालकों को आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें:- हिमाचल: ड्रग विभाग ने सीज की नकली दवाइयां बनाने वाली कंपनी
ट्रक चालकों का कहना था कि बघेरी स्थित पार्किंग ग्राउंड कच्चा होने के कारण उड़ रही धूल से चालकों को सांस सम्बन्धी बीमारियां लगने के साथ ही बहुत सी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। बघेरी में रेस्ट रूम न होने और प्लांट के बाहर कोई शौचालय न होने से उन्हें मजबूरी में ठंड के मौसम में खुले में जाना पड़ता है।
चालक कहते हैं कि कई कई घण्टे गाड़ी चलाने के बाद जब ड्राइवर माल लेकर प्लांट पर पहुंचता है तो प्रबंधन के कर्मचारी उससे दुर्व्यवहार करते हैं। सीमेंट प्रबंधन की अनदेखियों के चलते चालक पिछले कई वर्षों से चुप रहे चले आ रहे हैं, लेकिन अब ड्राइवर शांत नहीं बैठेगा। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल ने कहा कि ट्रक चालक अपनी मांगों को लेकर मिले थे जिनकी डिमांड पर प्रबंधन से बातचीत की जाएगी।