आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सिहंवा (शाहपुर ) में मंगलवार को वार्षिक समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें प्रभात शर्मा रिटायर सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ एजूकेशन ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान समारोह में बाबू राम, स्कूल चेयरमैन कर्नल एस राणा, कर्नल जय सिंह, मीनू राणा, अजय शर्मा, गोल्डी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने दुर्गा प्रस्तुति के साथ की। बच्चों ने एक से एक धमाकेदार प्रस्तुतियां दी, जिसमें झक्का नक्का (एल के जी), जमे रहो , गलती से मिस्टेक, दीम ता दारे तानी, कर्मा नाच आसामी, लावणी, घर मोरे परदेसिया, राज्यस्थानी, नेपाली, क्लासिक, सेमी क्लासिक आदि कई बेहतरीन प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
इससे पहले स्कूल प्रधानाचार्य शालिनी राणा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। स्कूल चेयरमैन कर्नल एसएस राणा ने बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभात शर्मा ने कहा कि बच्चों को पढाई के साथ-साथ हिमाचल की लोक संस्कृति व अपनी लोकल भाषा का ज्ञान होना भी बहुत आवश्यक है। अतः पढ़ने के साथ-साथ बच्चों को स्कूल में अन्य एक्टिविटी भी करवानी चाहिए, ताकि बच्चों का चहुंमुखी विकास हो सके। बच्चों को अच्छे संस्कारों से जोड़कर उन्हें एक बेहतरीन व्यक्तित्व दिया जा सके। कर्नल एसएस राणा ने बच्चों को शानदार प्रस्तुतियों के लिए खूब सराहा। इस अवसर पर बच्चों के अविभावक अध्यापक भी मौजूद रहे।