आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर नूरपुर प्रेस क्लब द्वारा बुधवार रात्रि प्रेस क्लब भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक लोक संपर्क अधिकारी मनोज सूद ने बतौर।मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर मनोज सूद ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में प्रेस का योगदान महत्वपूर्ण है और मीडिया जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने एक बेहतर भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार वर्ग लोगों की समस्याओं के सरकार व प्रशासन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है।
उन्होंने कहा कि खबरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करना मीडिया की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में मीडिया के लिए सोशल मीडिया एक चुनौती बन रहा है, परंतु इसके बावजूद भी मीडिया ने पत्रकारिता के उच्च आदर्शों को कायम रखा है। उन्होंने नूरपुर प्रेस क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के साथ आज के इस चुनौतीपूर्ण दौर में भी खबरों को पूरी प्रमाणिकता के साथ प्रकाशित करवाने में अपने उच्च आदर्शों के साथ आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर नूरपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे।
इस मौके पर नूरपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने मुख्य अतिथि मनोज सूद को शाल, टोपी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नूरपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष बलजीत चम्बियाल, वरिष्ठ पत्रकार राजीव महाजन, प्रदीप शर्मा, रितेश महाजन, रुशान्त महाजन, विनय महाजन, पंकज शर्मा, स्वर्ण राणा, स्वरूप धीमान सहित लोक सम्पर्क विभाग के अंकुश कुमार भी उपस्थित रहे।