आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। वहीं, निचले इलाकों में भी मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) पर बर्फबारी होने के कराण मार्ग दारचा से आगे यातायात के लिए बंद हो गया है। शिंकुला सड़क मार्ग भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) लोहनी नाले में भुसखलन होने के कारण बंद है। काजा सड़क (NH-505) स्थानीय वाहनों के लिए खुला है। वहीं बर्फबारी में भी घाटी में चुनावी प्रचार चल रहा है।