नगरोटा बगवां में चैकिंग के दौरान कार से 5 लाख नकदी बरामद 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नगरोटा बगवां। आदर्श चुनाव संहिता के तहत गठित उडऩ दस्ते ने रविवार को नगरोटा नगवां में नाके के दौरान वाहनों की चैकिंग की। वहीं, प्रशासन ने गैर कानूनी तरीके से हो रहे प्रचार को भी रोका । निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक आयोग द्वारा गठित स्थानीय दस्ते ने नगरोटा बगवां के समीप सुन्हेड़ में एक कार से पांच लाख की नकदी बरामद की है।

नकदी ले जा रहे व्यक्ति के पास इतनी रकम के व्यक्तिगत होने का कोई साक्ष्य मौजूद नहीं था। नतीजतन प्रशासन ने सारी रकम सरकारी कोष में जमा करवा दी है । उन्होंने बताया कि इस दौरान 49999 से ऊपर नकद राशि को अपने साथ रखने वाले व्यक्ति को हिसाब देना होगा । उन्होंने कई स्थानों पर बिना अनुमति लगाए झंडे बैनर भी उतारे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *