आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में कांग्रेस प्रत्याशी की नुक्कड़ जनसभा में जमकर हंगामा हो गया। यह हंगामा जिला मुख्यालय के साथ लगते लोअर अरनियाला में सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक सतपाल सिंह रायजादा की नुक्कड़ सभा में हुआ। मामले को लेकर क्रास केस दर्ज हुआ है। मामले में एक पक्ष ने दूसरे पर कांग्रेस प्रत्याशी के साथ धक्का-मुक्की करने की कोशिश के आरोप लगाए तो वहीं दूसरे पक्ष ने छह लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जोगिंद्र निवासी लोअर अरनियाला ने बताया कि सदर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा की उनके घर में नुक्कड़ सभा चल रही थी। इसी दौरान सभा में एक महिला अपने बेटे और उसके दोस्तों के साथ आ पहुंची और गाली-गलौज करने लगी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि नुक्कड़ सभा के दौरान मां-बेटे और उसके दोस्तों ने हंगामा कर दिया। महिला ने टेबल को धक्का मारा, जबकि उसके बेटे ने कांग्रेस प्रत्याशी रायजादा के साथ धक्का-मुक्की करने का प्रयास किया। इसके बाद अन्य तीन लोगों ने उनके घर में आकर हंगामा शुरू कर दिया
वहीं मामले में दूसरे पक्ष की ओर से स्थानीय निवासी दीपक सैनी ने आरोप लगाया कि उसके घर के पास नुक्कड़ सभा चल रही थी। शोर शराबा सुनाई देने पर वह मौके पर गया और बीच बचाव की कोशिश की, तो उसे और उसके अन्य तीन साथियों के साथ छह लोगों ने मारपीट की। वहीं, दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस थाना सदर में क्रॉस केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच जारी है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने दोनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।