जिला प्रशासन की अध्यक्षता में 19 अगस्त को हुए मिनट्स पर नहीं हुआ अमल, अनुराग ठाकुर से भी बीडीटीएस ने की मुलाकात
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। एसीसी प्रबंधन द्वारा बरमाना फैक्ट्री में अंबुजा का बारदाना लगाने पर रविवार को काफी बवाल हुआ। बीडीटीएस सभा प्रधान जीतराम गौतम की अध्यक्षता में रविवार को आपात बैठक बरमाना में आयोजित हुई। एसीसी प्रबंधन द्वारा अंबुजा का बारदाना लगाकर सीमेंट बाहर भेजने पर बैठक में आपत्ति जताई। एसीसी प्रबंधन ने बिना वार्ता इस कार्य को अंजाम दिया है बैठक में सभा प्रधान ने एसीसी प्रबंधन को चेताया है ,वहीं इन्होने एक्स सर्विसमैन ऑपरेशन से हुई अपनी गाड़ियों में अंबुजा बारदाना लगे सीमेंट को ना भरने के लिए अपना सहयोग की बात करी।
बैठक में एसीसी प्रबंधन को 19 अगस्त 2022 को जिला प्रशासन उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हड़ताल के दौरान मांगो को लेकर मध्यस्था बैठक में दोनों पक्षों में हुए मिनट्स लागू न करने पर भी चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी बीडीटीएस सभा प्रधान जीतराम गौतम की अध्यक्षता में सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला । ठाकुर ने उपायुक्त बिलासपुर को तुरंत इस मामले को लेकर आदेश जारी किए दोनों पक्षों में हुए समझौते अनुसार वार्षिक किराया वृद्धि, प्रतिदिन डिस्पैच ,अनलोडिंग, लंबी दूरी के स्टेशन इत्यादि अन्य मिनट्स लागू करवाए। सभा महासचिव राजेश ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया की एसीसी प्रबंधन की मनमानी बिल्कुल नहीं चलेगी बैठक में यह भी निर्णय लिया गया अगर समय पर एसीसी प्रबंधन दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते को लागू नहीं करता व अंबुजा बारदाना बंद नहीं करता तो मजबूरन सभा कमेटी व ऑपरेटरों को कोई कड़ा रास्ता मजबूरन अपनाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेवारी पूर्णता एसीसी प्रबंधन की रहेगी।
बैठक में जय सिंह ठाकुर, मियां कश्मीर सिंह चंदेल ,बालक राम ,प्रदीप ठाकुर, ध्यान सिंह, रतन लाल ठाकुर, शेर सिंह ,सुभाष कपलेश, राम कुमार शर्मा ,विकास भार्गव व संतोष कुमार उपस्थित रहे।