आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच अक्तूबर को होने वाली रैली के लिए एचआरटीसी की 1200 बसें जाएंगी। ऐसे में प्रदेश के लोगों को इस दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। ग्रामीण रूटों पर बस सेवाएं कम रहेंगी, हालांकि एचआरटीसी के लांग रूट जारी रहेंगे। मंडी, कांगड़ा, शिमला व हमीरपुर जिला से रैली के लिए ज्यादा बसें बुक रहेंगी। हालांकि पांच अक्तूबर को दशहरे की छुट्टी होने के कारण स्कूली बच्चों व कर्मचारियों को दिक्कतें नहीं आएंगी, लेकिन किसानों व पशुपालकों को दूध व सब्जियां बाजार तक पहुंचाना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि इससे रैली में भाग लेने वालों को सुविधा मिलेगी। रैली में ज्यादातर लोग कांगड़ा-मंडी व शिमला संसदीय क्षेत्र से आएंगे, लेकिन बसों के इंतजाम सभी जिलों में किए गए हैं। हर जिला से बिलासपुर के लिए रैली के लिए बसें मंगवाई गई हैं। इस कारण प्रदेश के लगभग हर जिले में बस सेवाएं प्रभावित होंगी।
गौरतलब है कि प्रदेशभर से लोगों की भीड़ एकत्रित करने के लिए भाजपा ने स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले मंडी में हुई युवा मोर्चा की रैली के लिए भी हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित की गई थी। हालांकि खराब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंच नहीं पाए थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पांच अक्तूबर को बिलासपुर में होने वाली रैली के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ आएगी।