आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर। शिव शक्ति युवक मंडल क्वाली टटोह दवारा गत दिवस शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई, जिसमें स्थानीय युवाओं और महिलाओं को शहीद भगत सिंह के जीवन के बारे में और उनके दवारा राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान को याद किया गया।
युवक मंडल के प्रधान अभिषेक ठाकुर ने बताया कि भगत सिंह जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने अल्पायु में ही राष्ट्रप्रेम को सर्वोच्च रखते हुए अपना जीवन त्यागने से भी परहेज नहीं किया। गुलामी की जंजीरों को तोड़ते हुए ब्रिटिश हुकूमत का डटकर सामना किया। अंग्रेजों द्वारा किए जा रहे जनता के शोषण के विरुद्ध मुखरता से आवाज उठाई और देश के स्वतंत्रता के लिए किए जा रहे संघर्ष में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देशवासियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनें। उनका कहना था कि “बंब और पिस्तौल कभी क्रांति नहीं लाते, क्रांति व्यक्ति के विचारों से होती है” इसलिए व्यक्ति को विचारों से मजबूत बनना चाहिए। इस अवसर पर स्थानीय युवाओं ने देशभक्ति गीत गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और भगत सिंह के बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रण लिया।
इस मौके पर युवक मंडल के सचिव गौरव, भारत भूषण, धीरज, शिक्षक संजीव शर्मा और समाज सेवी राजेश ठाकुर आदि ने भाग लिया।