आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। वरंडा में राजकीय डिग्री कॉलेज खोलने की कवायद शुरू हो गई है। वरंडा कॉलेज में दाखिला शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग ने जारी एक आदेश में राजकीय आर्य कॉलेज नूरपुर के प्राचार्य को वरंडा कॉलेज के प्राचार्य का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सोमवार को वंरडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश शर्मा ने अपनी टीम के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल वरंडा का दौरा किया व स्कूल परिसर में कॉलेज की कक्षाएं शुरू करने का जायज़ा लिया।
डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि वरंडा स्कूल में कॉलेज का दाखिल शुरू कर दिया है। वरंडा स्कूल में कॉलेज की कक्षाएं शुरू करने के लिए सारा आधारभूत ढांचा मौजूद है।
इस मौके पर वरंडा पंचायत के उपप्रधान सुरेश ठाकुर, वार्ड सदस्य ललिता देवी, जिला भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री बबली देवी, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह व सदस्य विक्रम सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्य तुलसी दास के इलावा डॉ. पीएल भाटिया व प्रोफेसर संजय जसरोटिया मौजूद रहे। पंचायत के उपप्रधान सुरेश ठाकुर व जिला भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री बबली देवी ने वरंडा में सरकारी डिग्री कॉलेज शुरू करवाने के लिए वन मंत्री राकेश पठानिया का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि तीन सितंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वन मंत्री राकेश पठानिया की मांग पर वरंडा में सरकारी डिग्री कॉलेज मंजूर किया था तथा 15 सितंबर को मंत्रिमंडल ने वरंडा में सरकार कॉलेज खोलने की मंजूरी व कॉलेज के आधारभूत ढांचे की संरचना के लिए 5 करोड रुपये की राशि मंजूर की थी। उन्होंने कहा कि वरंडा में कॉलेज शुरू होते से निकटवर्ती 12 पंचायतों के बच्चों को सुविधा मिलेगी। वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि वरंडा में सरकारी डिग्री कॉलेज की घोषणा के 23 दिनों के भीतर कॉलेज में दाखिले शुरू करवा दिए हैं, उन्होंने कहा कि जो वादा उन्होंने वरंडा बैल्ट के लोगों से किया था उसे 23 दिन के भीतर पूरा कर दिया है।