आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, शाहपुर। शाहपुर में हर साल लगने वाले ट्रेड फेयर के विरोध में शाहपुर के समस्त व्यापारी एकजुट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन और नगर पंचायत ने मेले के लिए अनुमति दी तो वह सड़क पर आकर इसका विरोध करेंगे। मंगलवार को जैसे ही शाहपुर के दुकानदारों को पता चला कि मेले को लेकर अनुमति मांगी गई है तो सभी दुकानदार एकत्रित हो गए। इस मौके पर शाहपुर व्यापार मंडल के प्रधान जितेंद्र सोंधी ने कहा कि यहां मेला लगने के कारण दुकानदारों का 90 फीसदी काम प्रभावित होता है। ट्रेड फेयर में दुकानें लगाने वाले व्यापारी बाहर के होते हैं। सर्दी के सीजन में दुकानदारों को उम्मीद होती है कि उनका कारोबार अच्छा हो जाएगा, लेकिन यहां पर ट्रेड फेयर लगने के कारण सारा कारोबार प्रभावित हो जाता है।
उन्होंने कहा कि इसके विरोध में वह प्रशासन और नगर पंचायत को ज्ञापन भा देंगे। अगर फिर भी कोई कदम नहीं उठाया गया तो वह सड़क पर आकर विरोध करेंगे। इस मौके पर दुकानदार अभिषेक, रघुवीर, मुकेश, नीरज, मोंटी, संदीप, आशीष, अजय महाजन, मुकेश, संजीप उपाध्याय, राजेंद्र पम्मी प्रधान खोखा यूनियन आदि मौजूद रहे।