कांग्रेस ओपीएस बहाल भी करेगी और महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पेंशन भी देगी: सुक्खू

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू गोस्वामी, नादौन। कांग्रेस जो कहती है वह करती है, जुमलेबाजी की राजनीति नहीं करती। कांग्रेस सरकार हमेशा कर्मचारियों एवं  आम जन-मानस की हितैसी रही है।

ये बात प्रदेश कांग्रेस प्रचार कमेटी के चेयरमैन एवं नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा के अपने जनसपंर्क अभियान के तहत पंचायत बड़ा में आयोजित अपनी नुक्कड़ सभाओं के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. मोहन लाल कौंडल, हरवंश सिंह, एडवोकेट संसार चंद रणौत, सुदर्शन जरियाल, सुरिंदर ठाकुर सुन्नी, प्रदीप सिंह, परवीन चौधरी, कुलदीप पटियाल आदि विशेष रूप से शामिल थे।

सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में सत्ता में आने के बाद न केवल कर्मचारियों का ओपीएस का मुद्दा बहाल करेगी, बल्कि प्रदेश की 18 से 60 साल की सभी महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पेंशन भी देगी। इसके आलावा प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट तक बिजली प्रति माह मुफ्त देगी। किसानों के गाय के दूध को 80 रुपए प्रति लीटर एवं भैस के दूध को 100 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से कॉग्रेस सरकार खरीद कर बाजार में लोगों को 60 रुपए के हिसाब से बेचेगी। ये सब बातें हमारे गारंटी कार्ड में शामिल हैं।

सुक्खू ने कहा कि मैने अपनी सरकार के दौरान विधायक न होते हुए भी 4 स्कूलों को अपग्रेड करवाया था। नादौन में मिनी सचिवालय स्वीकृत करवा कर उसका काम शुरू करवाया था ताकि लोगों को अपना काम करवाने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े और वे एक ही छत के नीचे अपना काम करवा सकें। जोलसप्पड़ में मैडिकल कॉलेज स्वीकृत करवाया ताकि नादौन विधानसभा के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े और वेरोजगारों को रोजगार के साधन सृजित हो सकें। ये भी सत्य है कि इस कॉलेज के शुरू होने के बाद 3000 के लगभग बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा। लेकिन विजय अग्निहोत्री ये बताएं कि उन्होंने इन साढ़े चार बर्षों में कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया है और कौन सा ऐसा कोई बड़ा प्रोजेक्ट लाए हैं जिससे बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सके।

सुक्खू ने कहा कि अग्निहोत्री ने अपने कार्यकाल में कर्मचारियों के तबादलों पर अधिक एवं विकास पर कम ध्यान दिया है। यही कारण था कि जयराम सरकार में विजय अग्निहोत्री को तबादला मंत्री के नाम से जाना जाता था। सुक्खू ने लोगों आग्रह करते हुए कहा कि केंद्र हाईकमान नादौन विधानसभा के लोगों को बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है, इसलिए उस जिम्मेदारी को निभाने के लिए मुझे आपके आशीर्बाद की जरूरत है ओर मुझे पूरा विश्वाश है कि पिछले विधानसभा चुनावों की तरह इस बार भी मुझे आपका भरपूर साथ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *