आवाज ए हिमाचल
17 सितंबर।शाहपुर के चंबी मैदान में चंबी यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब ने 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया।इस दौरान कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।केवल सिंह पठानिया ने 1600 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल दे कर सम्मानित किया।
पठानिया ने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं में खेल भावना बढ़ती है। इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ साथ बुद्घिमता का भी प्रदर्शन करना होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, इससे न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्घि होगी, बल्कि उनकी बौद्घिक क्षमता में भी विस्तार से होता है। खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है।
उन्होंने आयोजक क्लब की सराहना करते हुए कहा कि हमें ऐसे आयोजन करके युुवाओं को समय-समय पर प्लेटफॉर्म मुहैया करवाना चाहिए, जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य भी बना सकें।पठानिया ने कहा कि इस मैदान को स्टेडियम का रूप देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से करोड़ो रुपए स्वीकृत हुए थे, लेकिन बिडंबना है कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और पिछले पांच वर्षों में यहाँ एक पैसे का नया काम नही हुआ।पठानिया ने कहा कि युवाओं के लिए इस मैदान को स्टेडियम बनाया जाएगा, जिससे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का सपना भी साकार होगा और शाहपुर के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाओ से लैस स्टेडियम भी मिल जाएगा।यह विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी।
इस मौके पर विपुल पटाकू,जागीर सिंह, विवेक, आशुतोष, अनुज, अंकु, निशांत, लदवाड़ा हॉकी क्लब, यूथ स्पोर्ट्स बसनूर, यूथ अकेडमी रेत,यूथ क्लब धनोटू ,हितेष चौधरी आदि स्थानीय युवा मौजूद रहे।