आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र की 15 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 17 एलईडी रथ नूरपुर के चौगान मैदान से भेजे गए। इस अवसर पर भाजपा के सह प्रभारी देवेंद्र राणा की अध्यक्षता में भाजपा नेताओं ने रथों को झंडी देकर रवाना किया।
इस मौके पर वन मंत्री एवं नूरपुर के स्थानीय विधायक राकेश पठानिया, इंदौरा की विधायक रीता धीमान, ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर तथा फतेहपुर क्षेत्र भाजपा पदाधिकारी व विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
रथों को रवाना करने से पूर्व भाजपा के सह प्रभारी देवेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में हर जिले में एलईडी रथ अभियान शुरू किया गया है। इन रथों के माध्यम से गांव गांव में जनता को मोदी तथा जयराम सरकार की जनहित व कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया जाएगा। यह रथ भाजपा की जीत का पहला पड़ाव है। इस बार सरकार नहीं रिवाज बदलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड के बाद भाजपा हिमाचल में रिपीट करेगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ताओं में जोश तथा उत्साह है, जबकि कांग्रेस के कार्यकर्ता नेतृत्व को लेकर ही पशोपेश में है। कांग्रेस में अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा ही साफ नहीं हो पाया है। कांग्रेस डूबता जहाज है तथा कांग्रेस के नेता अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए भाजपा में पलायन कर रहे हैं।
क्या प्रदेश को लूटपाट मचाने वाला सीएम चाहिए?
देवेंद्र राणा ने कहा कि वह प्रदेश का दौरा कर रहे हैं तथा अक्सर सुनने को मिल रहा है कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शरीफ तथा ईमानदार हैं। हिमाचल शांतिप्रिय प्रदेश है तथा यहां के लोग शरीफ तथा भोले-भाले हैं। यह प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां का मुख्यमंत्री भी ईमानदार और शरीफ है। जो लोग जयराम को शरीफ शरीफ बोलकर विरोध कर रहे है उनको पूछना चाहते हैं कि क्या प्रदेश को कोई लूटपाट मचाने वाला मुखिया चाहिए।