आवाज़ ए हिमाचल
“राष्ट्रीय पोषण मिशन” एक अभियान, आंगनबाड़ी केंद्र टटोह में आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम में युवक मंडल कवाली टटोह की तरफ से शिरकत की और राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान में अपने विचार व्यक्त किए।
शिव शक्ति युवक मंडल प्रधान कवाली टटोह अभिषेक ठाकुर ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में छोटे बच्चे अपने सामाजिक जीवन की शुरूआत् करते हैं। इन बच्चों का जीवन हंसता खेलता हो, स्वस्थ हो, इसके लिए इस उम्र में बच्चों की खानपान व्यवस्था को मजबूत बनाना होगा। छोटे बच्चों को पौष्टिक आहार जिसमें दूध, फल, और हरी सब्जियां नियमित तौर पर दी जानी चाहिए, ताकि वह शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बन सकें, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी और बीमारियों से लड़ने में उन्हें सक्षम बनाएगी। इसके अतिरिक्त छोटे बच्चों की साफ- सफाई की व्यवस्था को भी ध्यान में रखना चाहिए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य उपकेंद्र टटोह में कार्यरत नर्स मनीष संध्या और आशा वर्कर ने भी इस अभियान में अपने विचार व्यक्त किये।