आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के प्रांगण में मंगलवार को हीरो मोटरकॉर्प ने दस्तक दी। इस हीरो मोटरकॉर्प लिमिटेड द्वारा लिए गए कैम्प्स इंटरव्यू में 175 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें करीब 150 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
कंपनी के एचआर सुंदर सिंह और एचआर कंसलटेंट अनिल कुमार ने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को 1 साल की ही ट्रेनिंग देगी उसके उपरांत उन्हें ₹19,682 मासिक सीटीसी और कट कटा कर 13,662 रुपए मानदेय देगी तथा कंपनी की ओर से अन्य सुविधाएं रियायती दरों पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी टू व्हीलर बनाने का कार्य करती है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा ने चयनित युवाओं को हार्दिक बधाई दी तथा उन्होंने बताया कि कंपनी में चयनित युवक इसी महीने ज्वाइन करेंगे। उन्होंने बताया कि चुने हुए अभ्यार्थियों को जल्द ही कंपनी की तरफ से आईटीआई शाहपुर की पर्सनल ई-मेल या अभ्यार्थी के पर्सनल ईमेल पर जोइनिंग लेटर मिल जाएगा। आईटीआई शाहपुर से इस कैंपस में अनुदेशक राजकुमार, अनुदेशक शीतांशु, अनुदेशक रवि और अनुदेशक अशीष शर्मा जी उपस्थित रहे।