मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पझौता घाटी में किए 91.16 करोड़ के शिलान्यास

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जीडी शर्मा, राजगढ़ (सिरमौर)। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान पझौता घाटी में पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां पर आजादी का अमृत महोत्सव व हिमाचल गठन के 75 वर्षों के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं। मुख्यमंत्री ने 91.16 करोड़ के शिलान्यास किए। कुछ देर के बाद मुख्यमंत्री यहां पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इससे पहले जिला सिरमौर के नाहन, शिलाई, पांवटा साहिब, श्रीरेणुकाजी में जनसभाओं को संबोधित कर चुके है। जिला सिरमौर की आजादी के अमृत महोत्सव की यह अंतिम रैली है। जिसे की मुख्यमंत्री कुछ समय बाद संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री आज़ादी अमृत महोत्सव में प्रदर्शनों का अवलोकन करने के बाद शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह क्षेत्र की जनता के लिए कुछ और बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं।

शलाणा जोहड़ी पार्वी खड्ड सड़क के स्तरोन्नत कार्य का शिलान्यास, 7.32 करोड़ रुपये थानाधार सड़क के लिए सम्पर्क मार्ग के स्तरोन्नत कार्य का शिलान्यास, 4.38 करोड़ रुपये से रेहाड़ी गुसान से डौंगा फाग सड़क के स्तरोन्नत कार्य का शिलान्यास, 3.93 करोड़ रुपये से धामला धनेच चुखरिया सड़क के स्तरोन्नत कार्य का शिलान्यास, 13.48 करोड़ रुपये से भड़ोली से ताली भुजल सड़क के स्तरोन्नत कार्य का शिलान्यास, 7.35 करोड़ रुपये नैनाटिक्कर से दयोथल सड़क के स्तरोन्नत कार्य का शिलान्यास, राजगढ़ यशवंतगर वाया बड़गला सड़क के स्तरोन्नत कार्य का शिलान्यास 8.47 करोड़ रुपये, मरयोग नारग धरयार सड़क के स्तरोन्नत कार्य का शिलान्यास, 32.26 करोड़ रुपये, धबुर बगथान सड़क के स्तरोन्नत कार्य का शिलान्यास 4.53 करोड़ रुपये से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *