आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। नालागढ़ की आंगनबाड़ी वर्कर व हैल्पर की समस्याओं को लेकर पालमपुर में 10 सितंबर से दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें यूनियन नालागढ़ के 10 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
यह बात आंगनबाड़ी वर्कर प्रधान निर्मल कौर ने कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आंगनबाड़ी वर्करों का मानदेय जुलाई माह से लेकर अभी तक मानदेय नहीं मिला है, जिसको लेकर उन्होंने रोष व्यक्त किया और प्रोजेक्ट नालागढ़ आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर की मंगलवार को स्थानीय विश्राम गृह में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता आंगनबाड़ी वर्कर की प्रधान निर्मल कौर ने की।
बैठक में आंगनबाड़ी वर्करों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इस दौरान सरकार से समस्याओं को शीघ्र हल करने का आग्रह किया गया और यह भी तय किया गया कि जो राज्य सम्मेलन में जो रूपरेखा तय की जाएगी उसके अनुसार आंदोलन में शामिल होंगे।
इस मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर की प्रधान निर्मल कौर, उप प्रधान संतोष कुमारी, गुरविंदर कौर, गुरदेव कौर, सुदेश कुमारी, बंत कौर, चरन कौर, गुरमीत कौर करमजीत कौर, सुदर्शना देवी, फुणवंती, सुनीता शर्मा, राममूर्ति, निर्मला देवी, राजकुमारी, सुषमा देवी, शशि बाला सहित अन्य उपस्थित रहे।