आवाज़ ए हिमाचल
मदन मेहरा, परवाणू। परवाणू की हर हर महादेव लंगर समिति इस बार भी मणिमहेश में विशाल लंगर व फ्री हेल्थ चेकअप शिविर लगाएगी।वीरवार को समिति ने लंगर के लिए चार से पांच कैंटर मणिमहेश के लिए रवाना किए। इससे पहले समिति ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ हिमगिरी मंदिर परवाणू से शौभायात्रा निकाली गई, जो सेक्टर-1 एक के गौतम भाटिया की कंपनी के बाहर समाप्त हुई।
इस दौरान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह,नगर परिषद परवाणू के पार्षद ठाकुर दास शर्मा,पार्षद लखविंद्र सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। संस्था के प्रधान सुखदीप मौर्य ने बताया कि हमारी यह संस्था पिछले 16 वर्षों से मणिमहेश के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था रजिस्टर्ड है और इसके 200 से अधिक सदस्य है।
मणिमहेश में उनका लंगर 14 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान निःशुल्क हेल्थचेकअप शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें अनुभवी डॉक्टर स्वास्थ्य की जांच करेंगे तथा दवाइयां दी जाएंगी। यह डॉक्टरों की टीम वहां पर 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इस दौरान अवतार ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, नरेश धीमान, नरेंद्र राजेश, गौतम भाटिया, संजय चौहान, बलबीर अन्य लोग उपस्थित थे।