आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। राजकीय महाविद्यालय जुखाला में हरियाली उत्सव के तहत इको क्लब, निर्वाचक साक्षरता क्लब, एनएसएस, आरएंडआर तथा आरएंडसी के सयुक्त तत्वाधान में अमृत आयुष वाटिका की स्थापना की गई।
अमृत आयुष वाटिका का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुदामा राम ने किया। इस एक दिवसीय अभियान में महाविद्यालय के समस्त संकायों के छात्रों व प्राध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। हरियाली उत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में आबला, अर्जुन, बेहडा, तुलसी, नीम, करकरा, सदाबहार, एलोबेरा इत्यादि ओषधिय पौधे लगाए गए।
आयुष वाटिका के संयोजक प्रो. सोनिया राठौर ने कहा कि इस पौधारोपण का उदेश्य पारम्परिक आयुर्वैदिक ज्ञान के प्रति छात्रों में जिज्ञासा और पौधों के संरक्षण के प्रति सवेंदनशीलता पैदा करना है।
इस अभियान में ईएलसी की नोडल अधिकारी प्रो. डिम्पल चौहान, प्रो. अरुण, प्रो. यशपाल, प्रो राजेन्द्र इत्यादि मौजूद थे।