आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, धर्मशाला। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के टूरिज्म डिपार्टमेंट ने आज स्वच्छता अभियान की शुरुआत नई सैशन में की। इस अभियान में काफी सारे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर राजेश कुमार शर्मा ने टूरिज्म डिपार्टमेंट की सराहना की और कहा कि ऐसे अभियान छात्रों में समाज के प्रति दायित्वों का बोध कराते हैं और साथ ही साथ समाज के सभी वर्गों को ऐसे अभियानों को करने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर टूरिज्म डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. अमित कटोच ने विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान का महत्व बताया। उन्होंने यह भी बताया की स्वच्छता अभियान सिर्फ घरों और अन्य स्थानों में ही आवश्यक नहीं है अपितु स्कूलों कॉलेजों में भी स्वच्छता उतनी ही जरूरी है और अगर नव पीढ़ी ऐसी अभियानों में अपना योगदान देगी तो उसका असर उनके जीवन व व्यक्तित्व पर भी पड़ेगा। इस अभियान के लिए सभी टूरिज्म के छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट भी मिलेंगे। साथ ही साथ पर्यटन के दो विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान का पुरस्कार भी दिया जाएगा, जिन्होंने तन मन धन से इस अभियान में भाग लिया उनके नाम हैं मोनिका ( बी. ए थर्ड ईयर टूरिज्म माइनर) और दिनेश ( बी. ए थर्ड ईयर टूरिज्म मेजर) इस अवार्ड के द्वारा बच्चों को स्वछता अभियान के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही कॉलेज के पर्यटन डिपार्टमेंट ने ऐसे अभियान और चलाने का भी संकल्प उठाया जिससे कि समाज के सभी वर्गों में स्वच्छता का संदेश मिले।
इस अवसर पर डॉ. मिथुन कुमार दत्ता, ट्रेनर तरसेम जरयाल, डॉ. जितेंद्र और डॉ. संघर्ष सैनी भी मौजूद रहे।