आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
06 अगस्त।नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष उर्मिला गुरमेल ने आजादी के अमृत महोत्सव पर नगर परिषद बद्दी के सफाई कर्मचाचारियों के पांव धो कर उनका स्वागत किया।इस दौरान उनके सम्मान में न्यू टाउन में प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया।इस मौके पर शहीद रघुवीर शर्मा के पुत्र एसपी शर्मा को भी सम्मानित किया गया।बद्दी
के न्यू टाऊन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता गुरमेल ने कहा कि देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद किया गया।बीबीएन को स्वच्छ और साफ रखने में जिन सफाई कर्मचारियों को योगदान है उन्हें इस समारोह विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। कोरोना काल में भी जब सब लोग घरों में बंद रहते थे तब यह सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी देते थे।समारोह के मुख्यातिथि भाजपा नेता ड़ॉ श्रीकांत ने उर्मिला गुरमेल को बीबीएन में आजादी के अमृत उत्सव का पहला कार्यक्रम करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने सफाई कर्मचारियों को सबसे श्रेष्ठ माना है। जिनके चलते देश में सफाई अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के पांव धोए। इसी प्रथा को गुरमेल चौधरी ने आगे बढ़ाया है। शहीदों के सम्मान के लिए हर व्यक्ति को अपने घर पर देश का तिरंगा लगाना है। यह तिरंगा डाकघर में बहुत की कम लागत से मात्र 10 रुपए में उपलब्ध हो रहा है। जब सब लोग अपने घरों पर झंडा लगाएंगे तभी हर सच्चे अर्थो में उन शहीदों को श्रद्धाजंलि देंगे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सबकुछ समाप्त कर दिया। उन्होंने आर्थिक दृष्टि से संपन्न लोगों से कहा कि जो लोग झंडा खरीदने में असमर्थ हो उन्हें झंडा उपलब्ध करवाए । शहीद रघुवीर शर्मा के पुत्र एसपी शर्मा ने गरीबों को 101 झंडे बांटने की बात कही। इस मौके पर नप अध्यक्ष जस्सी उपाध्यक्ष मान सिंह, दून मंडल के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार , पार्षद दिनेश कौशल, संजीव ठाकुर, बिजली बोर्ड के एक्सईन गुरचरण सिंह, खेम चंद, सौरभ ठाकुर , योगिता बाली नैना वर्मा, कविता चंचल शांति स्वरुप, आजाद, गुरलीन समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।