आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
04 अगस्त।हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में परवाणू के सेक्टर चार में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खुलने की मंजूरी मिलने पर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।लोगों ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल व पूर्व नप उपाध्यक्ष व वार्ड सात से पार्षद रणजीत सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।लोगों का कहना है कि पार्षद रणजीत सिंह ठाकुर के अथक प्रयासों से आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने को मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिली है।
बता दें बीते कई वर्षों से पूर्व नप उपाध्यक्ष व वार्ड सात से पार्षद रणजीत सिंह ठाकुर सेक्टर चार में स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोले जाने की मांग कर रहे थे।स्थानीय विधायक व प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल नें सेक्टर-4 में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की मांग को सरकार के समक्ष रखा तथा सरकार ने इसे अपनी मंजूरी दे दी।परवाणू सेक्टर चार निवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अब अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा।
आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की स्वीकृति मिलने पर पूर्व नप उपाध्यक्ष व वार्ड सात से पार्षद रणजीत सिंह ठाकुर ने कहा की सेक्टर चार निवासियों ने उनसे आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खुलवाने का निवेदन किया था,जिसे खुलवाने के लिए वे पिछले कुछ वर्षों से प्रयास में लगे हुए थे तथा आज वे दिन आया है जब सरकार ने आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने की मंजूरी दे दी है।भाजपा युवा नेता रणजीत ठाकुर ने कहा कि इस का श्रेय मेरे वार्ड व पूरे सेक्टर-4 के निवासियों व प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल को जाता है, जिन्होंने आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने की लंबी लड़ाई लड़ी और सफल हुए।रणजीत ठाकुर नें सेक्टर-4 में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने को लेकर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डा राजीव सैजल का धन्यवाद किया व उनके द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की जम कर सराहना की।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरिन्द्र संदल, अश्वनी डोगरा, रंजीत सिंह-हैप्पी, शंकर दास,गुरदियाल ठाकुर, अंकुश पांटा, सुनील डुल्टा, अमित कुमार, चुन्नी, राकेश ठाकुर, पवन धीमान व अन्य सेक्टर-4 निवासी उपस्थित रहे।