आवाज़ ए हिमाचल
सोलन। कांगड़ा में हुई प्रदेश स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सोलन के 12 खिलाड़ियों ने गोल्ड झटक कर जिला सोलन की पहचान बनाई है। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से करीब 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया है, जिसमें सोलन के सभी प्रतिभागी गोल्ड मेडल से नवाजे गए हैं।
हालांकि, इस प्रतियोगिता में 74 किलो भार के मोहित कंवर ने 540 किलो भार उठाकर सर्वश्रेष्ठ गोल्ड मेडल हासिल करने के साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का खिताब भी अपने नाम किया है।
मोहित कंवर ने बताया कि उनकी इस सफलता का श्रेय उनके गुरु योगी द्विवेदी को जाता है। इसके साथ उनका हिमाचल टीम की नेशनल गेम के लिए भी चयन हुआ है। नेशनल महाराष्ट्र में खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि उनका सपना युवा पीढ़ी को नशा मुक्त रख कर विभिन्न प्रतियोगिता में भाग दिलवाना है। बता दें कि मोहित सुबाथू में जिम ट्रेनर हैं।