आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
31 जुलाई।लायंस क्लब परवाणू गोल्ड ने अपने सामाजिक प्रोजेक्ट के तहत रविवार को सेक्टर एक ए में पौधारोपण कर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सेक्टर एक ए के नव विकसित पार्क में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर पूर्व नायब तहसीलदार व कसौली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के दावेदार ध्यान सिंह, लायंस क्लब परवाणू गोल्ड के अध्यक्ष सचिन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष तरुण गर्ग, श्याम शुक्ला, नरेश शर्मा जॉली, संजय चौहान, रोहित गोयल, नेहा गोयल, रितु गर्ग समेत लायंस क्लब के विनीत शर्मा भी उपस्थित थे।
इस बारे जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष सचिन गोयल ने बताया की लायंस क्लब परवाणू गोल्ड के गठन होने के बाद हर वर्ष पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार को सेक्टर एक ए में इस वर्ष के पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। क्लब का लक्ष्य ज्यादा पौधे लगाना नहीं,बल्कि जो पौधे रोपे गए है उन्हें सहेज कर रखना है। इसलिए प्रथम चरण में विभिन्न प्रजातियों के 11 पौधे रौपे गए है, जिनकी देखरेख करके यह सुनिश्चित किया जाएगा की इनकी भली भांति ग्रोथ हो सके। इस अवसर पर पूर्व नायब तहसीलदार ध्यान सिंह ने क्लब को शुभकामनाए देते हुए कहा की लायंस क्लब परवाणू गोल्ड द्वारा समाज हित में बेहतरीन कार्य किए जा रहे है।