आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन ( बड़ा)
15दिसम्बर। उपमंडल नादौन का पंचायती चुनावों का रोस्टर जारी होने से दावेदारियों का सिलसिला शुरू हो गया है । चुनावी रोस्टर जारी होते ही उपमंडल नादौन की पंचायत फस्टे के वर्तमान उप प्रधान राजेश कुमार ने फस्टे पंचायत की प्रधान पद की सीट ओपन होने पर प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी ठोकते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है । राजेश कुमार ने आवज ए हिमाचल से अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि वे पिछले 10 बर्षों से पंचायत प्रतिनिधि के रूप में लोगों की सेवा कर रहे हैं । लोगों ने अपना भरपूर आशीर्वाद उन्हें दोनों चुनावों में दिया है ।
राजेश ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपनी पंचायत के लोगों की समस्याओं को हल करने में हर सम्भव प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वाश है कि इस बार फिर चुनावों में प्रधान पद के लिए पंचायतवासी उन्हें अपना पूरा आशीर्वाद देगे । उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनकी सेवा में पहले की तरह पूर्ण रूप से समर्पित रहूंगा । गोर है कि राजेश कुमार पहले दो बार ग्रामपंचायत फस्टे में उप प्रधान का चुनाव लड़ चुके है और उन्होंने दोनों बार भारी वोटों से विजय हासिल की है ।