आवाज ए हिमाचल
15दिसम्बर।हिमाचल के कांगड़ा जिले के नौहगीं पंचायत में दो गांवों में सात कोरोना संक्रमित आने से दहशत फैल गई है। पहले अलग-अलग गांवों के दो परिवारों से एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव आया था। स्वास्थ्य विभाग ने घरवालों और आसपास के लोगों के टेस्ट किए तो उसमें एक गांव के छह और दूसरे गांव का एक व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। जब विभाग की टीम सैंपल लेने आई तो एक गांव के लोग घर छोड़कर भाग गए और टेस्ट कराने से इनकार कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जिन दो गांवों के लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था, उनमें सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ग्राम पंचायत नौहगीं के प्रधान डॉ. हंसराज स्याल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों का साथ सहयोग दें। मास्क पहनें और सरकार के निर्देशों का पालन करें। बीएमओ नादौन डॉ. अशोक कौशल ने कहा कि जिन गांवों के लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है वे पूर्व में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए थे। आसपास के लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।