बजरंग दल व विहिप ने सहायक आयुक्त को ज्ञापन देकर जताया रोष
आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू।
01 जुलाई। उदयपुर हत्या मामले को लेकर बजरंग दल व विहिप ने शुक्रवार को परवाणू बंद का आह्वान किया है। इस दौरान परवाणू बाजार दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहेगा। वीरवार दोपहर बाद बजरंग दल व विहिप ने घटना का विरोध जताते हुए परवाणू के सहायक आयुक्त गौरव महाजन के मार्फत महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। इसी के साथ मृतक के परिजनों को 5 करोड़ देने की मांग भी ज्ञापन के ज़रिए की गयी है।
बजरंग दल के प्रदेश संयोजक पवन समैला ने इस दौरान बताया कि उदयपुर घटना को लेकर हिन्दू समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। लगातार हिन्दू समाज पर हमले हो रहे हैं। इसके विरोध को लेकर 1 जुलाई शुक्रवार को सुबह से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बजरंग दल द्वारा परवाणू बंद का आह्वान किया गया है। जिसमें सभी व्यापार मण्डल, खोखा मार्किट व अन्य सभी से इस बंद में सहयोग की अपील की गई है।