परवाणू: टकसाल इलेवन ने जोधपुर इलेवन को हराकर किया ट्रॉफी पर कब्जा

Spread the love

किसान क्रिकेट क्लब की ओर से कामली में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

आवाज़ ए हिमाचल 

परवाणू, 28 जून। परवाणू के साथ लगते गांव कामली में किसान क्रिकेट क्लब कामली द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। समापन समारोह में आप नेता व अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरमेल धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि आप नेता जगदीश पँवर, जावेद खान व किसान क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में कसौली निर्वाचन क्षेत्र की 32 पंचायतों की टीमों ने भाग लिया।

 

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में टकसाल ग्राम पंचायत की टीम युवा टकसाल इलेवन ने फाइनल में जोधपुर को पटखनी देकर ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम को 31 हजार रुपए व उपविजेता को 15 हज़ार रुपए की धनराशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे आप नेता हरमेल धीमान ने अपनी तरफ से किसान क्रिकेट क्लब कामली को 51 हज़ार रुपए की सहयोग राशि भेंट की। समापन समारोह के दौरान यशपाल ठाकुर ने कहा की हरमेल धीमान सदैव खेल व खेल प्रेमियों से जुड़े रहे है व खिलाड़ियों की विभिन्न माध्यमों से मदद करते रहते है।

हरमेल धीमान ने इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की जिस प्रकार आज के समय में युवाओं का तबका नशे की चपेट में आ रहा है, ऐसे समय में नशे से दूर रहकर युवाओं की खेल में रूचि देखते हुए ख़ुशी हो रही है।

हरमेल धीमान ने टूर्नामेंट में शामिल हुई सभी टीमों के खिलाड़ियों का खेल के प्रति उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा की जो युवा खेल में अपना भविष्य बनाना चाहते है उनकी वे हर तरह से मदद करने को तैयार है। यदि कसौली की जनता ने उन्हें अपना विधायक चुन कर सेवा का मौका देती है तो कसौली निर्वाचन क्षेत्र की हर पंचायत में एक खेल का मैदान ज़रूर बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *