आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली, 24 जून। बिंदापुर थाना पुलिस ने यू ट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए पिस्टल खरीदने और उसे लेकर घूमने वाले एक यू ट्यूबर को उसके नाबालिग साथी के साथ गिरफ्तार किया है। उसके साथी के पास से एक चाकू मिला है। यू ट्यूबर के लाखों फॉलोअर है।
पुलिस उससे पूछताछ कर पिस्टल मुहैया कराने वाले आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। गिरफ्तार यूट्यूबर की पहचान महावीर एंक्लेव निवासी शिवानंद (24) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि 21 जून की शाम बिंदापुर थाना की पुलिस टीम गश्त कर रही थी। पुलिस टीम ने द्वारका मोड़ के पास स्कूटी सवार दो युवकों को बिना हेलमेट जाते हुए देखा। रुकने का इशारा करने पर वे भागने लगे।
पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी में नाबालिग के बैग से एक चाकू मिला, जबकि स्कूटी चला रहे शिवानंद के पास से एक पिस्टल और दो कारतूस मिले। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शिवानंद को गिरफ्तार कर लिया। जबकि नाबालिग को पकड़कर पूछताछ की। शिवानंद ने बताया कि 12वीं पास करने के बाद उसने एक साल का मेडिकल टेक्निशियन कोर्स किया।