शाहपुर के हरीश महाजन ने पत्नी पूजा को जन्मदिन पर तोहफा देने के लिए चांद पर खरीदी जमीन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर।

24 जून। सुपरस्टार अभिनेता शाहरूख खान व स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब शाहपुर के हरीश महाजन का
नाम चांद पर जमीन खरीदने वालों की सूची में शामिल हो गया है। शाहपुर के 39 मील निवासी हरीश महाजन ने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदकर गुरुवार को अपनी पत्नी पूजा सूद के बर्थडे पर उन्हें यह तोहफा दिया है।
हरीश महाजन ने चांद पर यह जमीन इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी है। यह जमीन लैकस सोमनिओरम (लेक ऑफ ड्रीम्स) में है।

अहम यह है कि हरीश महाजन क्षेत्र के पहले व हिमाचल के दूसरे ऐसे व्यक्ति हो गए हैं, जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िला के एक व्यावसायी चांद पर प्‍लॉट खरीद चुके है। उन्‍होंने अपने बेटे को उनके बर्थडे के मौके पर यह तोहफा दिया था।

अब शाहपुर के हरीश महाजन ने चांद पर जमीन खरीदकर चर्चा में आ गए है। हरीश ने बताया कि उन्होंने पिछले साल चांद पर जमीन खरीदने की योजना बनाकर आवेदन किया था। एक साल की जटिल प्रक्रिया के बाद अब एजेंसी की तरफ से चांद पर जमीन खरीदने संबंधी दस्तावेज भी भेज दिए हैं।

उन्होंने कहा कि यह जमीन उन्होंने अपनी पत्नी पूजा सूद को उनके जन्मदिन पर गिफ्ट की है। पूजा सूद अपने जन्मदिन पर बेहतरीन व अलग तरह का गिफ्ट पाकर खुश हैं । उन्होंने कहा कि ऐसे गिफ्ट की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत व शाहरुख खान की भी है चांद पर जमीन

अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी। सुशांत ने यह जमीन चांद के ‘सी ऑफ मसकोवी’ में खरीदी थी। इसके आलावा अभिनेता शाहरुख खान भी चांद पर जमीन के मालिक हैं। यह जमीन उन्होंने खुद नहीं खरीदी बल्कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के एक फैन ने तोहफे में दी थी।

चंडीगढ़ में रियल एस्टेट का बिजनेस करते हैं हरीश महाजन

हरीश महाजन शाहपुर के 39 मील निवासी हैं। उनकी शिक्षा भी शाहपुर में ही हुई है। वर्तमान में हरीश महाजन का चंडीगढ़ में रियल एस्टेट का विजनेस है। हरीश महाजन ने शुरुआती दौर में दो हज़ार रुपए के मासिक वेतन पर नौकरी की शुरुआत की थी तथा फोर्ड कंपनी हेड के पद पर पहुंच कर पौने दो लाख की नौकरी से त्यागपत्र देकर अपना बिजनेस शुरू किया था। उनकी पत्नी पूजा सूद शिमला डीएवी स्कूल की अध्यापिका रही हैं तथा वर्तमान में वे हरीश के साथ उनके बिजनेस में सहयोग कर रही हैं। उनका एक 10 साल का बेटा अदभये है, जो अभी पढ़ाई करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *