आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर।
21 जून। राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला दरिणी में मंगलवार को 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस स्कूल प्रांगण में अध्यापकों औऱ बच्चों के द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र दरिणी की डॉक्टर निशा कुमारी बिशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों को तरह-तरफ के योगासन करवाए।
प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार शर्मा ने भी इसमें भाग लिया और बच्चों को योग का महत्व बताया कि किस तरह से योग को अपनाकर हम अपने जीवन को स्वस्थ रख सकते हैं। एनएसएस प्रभारी संदीप राणा व श्वेता ने भी बच्चों को योग के बारे में बताया और साथ में दरिणी गांव में एक जागरूक रैली भी निकाली, जिसमें लोगों को योग को अपनाने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर परवीन डोगरा, कपिल डोगरा, गोपाल कृष्ण, कमल नैन, राकेश कुमार, रवि कुमार काकू राम, सतीश कुमार, नीना शर्मा, मधु देवी, निर्मला रानी, संगीता शर्मा अरुण कुमार व सभी बच्चों ने भाग लिया।