त्रिदेव सम्मेलन को सफल बनाने में जुटे ग्राम केंद्र प्रभारी व विस्तारक अक्षय भरमौरी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वस्तिक गौतम, बीबीएन

17 जून। भाजपा दूंन मण्डल के ग्राम केंद्र विस्तारक व प्रभारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग बददी में मण्डल प्रधान बलबीर ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें कुंल 54 में से 48 विस्तारक व ग्राम केंद्र प्रभारी उपस्थित हुए।

वर्ग में शिमला संसदीय क्षेत्र भाजपा के सगठन मंत्री अक्षय भरमौरी, विधायक परमजीत सिंह व जिला अध्यक्ष आशुतोष वैध विशेष रूप से उपस्थित हुए।

वर्ग को सम्बोधित करते हुए विधाएक ने कहा कि 23 जून को सोलन में होने वाले भाजपा शिमला संसदीय क्षेत्र का त्रिदेव सम्मेलन होने जा रहा है। उसको लेकर ग्राम केंद्र प्रभारी व विस्तारक त्रिदेवो को सोलन पहुचने के लिए रूपरेखा तैयार करे। कुंल 96 बूथो के 288 त्रिदेव सोलन पहुँचने चाहिए। विधायक ने कहा कि साढ़े चार वर्षों में विकास को नई दिशा मिली। अनेको योजनाए दी। सगठन मंत्री अक्षय भरमौरी ने सगठन से सम्बंधित विषयो पर बोलते हुए कहा कि इन परीक्षण वर्गों का विशेष महत्व है इससे जो भी आप सीख कर जाएंगे वह सगठन के काम तो आएगा ही साथ मे आपके जीवन मे भी उसका विशेष महत्व होगा।

जिला अध्यक्ष आशुतोष वैध ने ग्राम केंद्र प्रभारी व विस्तारकों के कार्यो का विस्तार से बखान किया।

बैठक में सगठन मंत्री शिमला संसदीय क्षेत्र अक्षय भरमौरी, जिला अध्यक्ष आशुतोष वैध,मण्डल अध्यक्ष बलबीर ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल बीडीसी वाईस चेयरमैन प्रेम चंद,एसटी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष हरी चंद, महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष ममता भारद्वाज, मण्डल उपाध्यक्ष पूर्ण चंद गुप्ता, कृष्ण कौशल, कोषाध्यक्ष हुकम चंद मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राज कुमार, पर्यटन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लोकेश दत्ता, ग्राम केंद्र प्रभारी मलपुर खुशी राम, दलीप, कश्मीरी लाल, हाकम सिंह, राजीव व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *