बीबीएन: पंचायत ढांग निहली की कबीरपंथी बस्ती में इंटरलॉक टाइलें लगाने का कार्य शुरू

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन  

15 जून। उपमंडल की ग्राम पंचायत ढांग निहली की कबीरपंथी बस्ती में पंचायत द्वारा इंटरलॉक टाइल लगाने का कार्य शुरू किया गया। इस मौके पर पंचायत प्रधान भोली देवी ने बताया कि गांववासियों की मांग पर सरकार द्वारा टाइलें लगाने के लिए 12 लाख रुपये की राशि वार्ड नंबर 9 के लिए स्वीकृत करवाई गई, जिस दौरान मंगलवार को गली का कार्य शुरू करवाया गया।

उन्होंने कहा पंचायत द्वारा हर क्षेत्र में एक समान विकास कार्य करवाया जा रहा है। कबीरपंथी बस्ती की इस गली में टाइलें लगने से करीब 12 परिवारों के लोगों को लाभ मिलेगा।भविष्य में भी पंचायत अपनी विकास गति जारी रखेगी। इससे पहले बाल्मीकि वास ढांग निहली के लिए 5 लाख रुपये, राजपूत वास ढांग निहली में डंगे का कार्य 5 लाख रुपये, ढांग टपरियां में डंगे का कार्य 10 लाख रुपये, मंगूवाल गांव मे इंटरलॉक टाइल का कार्य 5 लाख रुपये, जगातखाना झूला पुल का कार्य पौने 4 लाख रुपये, ढांग उपरली में श्मशान घाट का कार्य डेढ़ लाख रुपये, मंगता पलासी तालाब निर्माण के लिए 2 लाख रुपये का कार्य करवाया, ढाणा स्कूल वाला में इंटरलॉक टाइल का कार्य 6 लाख रुपये के विकास कार्य करवाए गए।

इस मौके पर पंचायत प्रधान भोली देवी, विक्रम चंद, बीडीसी हरविंदर कौर, उप प्रधान रामलोक, वार्ड 9 के पंच सुरजीत सिंह, नरेंद्र कौर, हरभजन सिंह भज्जा, पंचायत सेक्टरी सुरजीत कुमार बंसल, ग्रामीणों में रामप्रताप सिंह, ज्ञानी भाई राम सिंह, साधु सिंह, हरिदास, पवित्र सिंह, जरनैल सिंह, पप्पू पंडित, प्रकाश कौर, बलबीर कौर, कौशल्या देवी, महिंदर कौर, रपिंदर कौर सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *