आवाज़ ए हिमाचल
जवाली, 10 जून। उपमंडल जवाली के तहत सोलधा पंचायत के एक वार्ड में जहां बिजली विभाग के हुकमरानों द्वारा सफेदे के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने का मामला प्रकाश में आया है।
हरी सिंह राणा ने बताया कि उन्होंने अपनी मलकीयत भूमि में 150 सफेदे के पेड़ लगाए थे, जिनको लगाए हुए 7 साल हो चुके हैं। भूमि के ऊपर से बिजली की लाइन गुजरती है इसका ध्यान रखते हुए लाइन के नीचे जगह छोड़ते हुए ही ये पौधे लगाए गए थे, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उसेे बिना बताए ही उसकी जमीन में घुस कर 20 पेड़ काट डाले और 40 पेड़ पांच फुट की ऊंचाई से काट दिए। इससे काफी नुकसान हुआ है।
इस बारे में बिजली बोर्ड कोटला के जेई अनुभव शर्मा ने कहा कि भूमि मालिक को बता कर ही पेड़ काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली लाइन काफी पुरानी है तथा सफेदे के पेड़ बाद में लगाए गए हैं।