आवाज़ ए हिमाचल
नेरचौक (मंडी), 7 जून। मंडी जिले के उपमंडल बल्ह के अंतर्गत आने वाले स्कूल में चाइल्ड हैल्पलाइन के जागरूकता कार्यक्रम में बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
थाना बल्ह में चाइल्ड हैल्पलाइन मंडी व जेबीटी ने शिकायत दर्ज करवाई कि 6 जून को जब चाइल्ड हैल्पलाइन मंडी की टीम बच्चों को जागरूक करने स्कूल गई थी तो वहां स्कूल में पढ़ने वाली एक 9 वर्षीय लड़की ने बताया कि उसका मामा उससे गलत काम करता है। चाइल्ड हैल्पलाइन की टीम ने लड़की को महिला पीड़ित सैंटर मंडी भेज दिया है, जहां पर उसकी काऊंसलिंग की जाएगी।
उधर, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।